अगर आप Royal Attitude Status in Hindi खोज रहे हो? तो आईये दोस्तों आपका स्वागत है Attitudeshayariyan.com ब्लॉग में। आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Royal Attitude Status in Hindi For Boys, King Status और Nawabi Attitude Shayari Status Quotes जो आपको बहुत पसंद आएगी। आप इन शायरियों और स्टेटस को कॉपी करके अपने Instagram Story, Facebook पोस्ट या WhatsApp स्टेटस में डाल सकते हैं और अपनी रॉयल पर्सनैलिटी को दिखा सकते हैं।
Here we have shared a huge collection of Royal attitude status in hindi, including ( रॉयल स्टेटस इन हिंदी 2 Line, Royal attitude status for instagram, khatarnak attitude status shayari, Royal attitude status for boy, रॉयल स्टेटस इन हिंदी.)
Contents
NEW Royal Attitude Status in Hindi

हमको मिटा सके ये ज़माने की औक़ात नहीं,
ज़माना हमसे है, हम ज़माने से नहीं।🔥
दिल लगाना तो बहुत दूर की बात है,
हम तो नज़रों तक भी हर किसी को नहीं लगाते।
इज्ज़त देगा तो इज्ज़त पाएगा,
वरना हैसियत देखकर सिर कभी नहीं झुकाते।
ज़ुबान सोच के चलाओ, वरना गर्दन झुका दूँगा,
वैसे तो शांत स्वभाव का हूँ,
पर ग़ुस्सा दिलाया तो बीच से फाड़ दूँगा।

मेरी कामयाबी से जलने वालों,
ये मेरे हक़ की कमाई है,
तेरे बाप के पैसों की रोटियाँ मैंने कभी खाई नहीं हैं।
पीठ पीछे बातें मत करना कोनों में,
वरना उम्र गुज़र जाएगी आँसुओं के शोर में।
जब मैं अकेला खड़ा होता हूँ,
तो क़यामत के तूफ़ान से भी बड़ा होता हूँ।
मुझसे मुँह लगाओगे तो जल जाओगे,
क्योंकि लोगों की नज़र में मैं पहले से बदनाम हूँ।🔥

सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
जिनमें अकेले चलने का हुनर होता है,
उनके पीछे एक दिन काफ़िला होता है।
इतना Attitude मत दिखा ऐ ज़िंदगी,
तक़दीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
मौत से डराओगे?
मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ।
बेवक़्त हँस देता हूँ, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनों को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

रास्ते मुश्किल हैं पर मंज़िल ज़रूर पाऊँगा,
ये अकड़ी हुई किस्मत भी एक दिन हराऊँगा।
लोग अभी वाक़िफ़ कहाँ हैं मेरी उड़ान से,
वो और थे जो तूफ़ान में बह गए।
जो मुक़द्दर में है, वो खुद आ जाएगा,
और जो नहीं है, वो भी मेरा खौफ़ खा जाएगा।
कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में गूंजेगा शोर,
तेरा वक़्त है बस… हमारा दौर आएगा।
शेरों से सीखा है खामोश रहकर शिकार करना,
क्योंकि दहाड़ मारकर शेर कभी शिकार नहीं करता।
खतरनाक रॉयल ऐटिटूड स्टेटस 2 Lines

किस्से वहीं बनते हैं जहाँ चर्चे ख़ास होते हैं,
उँगलियाँ भी उन्हीं पर उठती हैं जो मशहूर होते हैं।
तेरे भाई के चर्चे हर जुबान पर होंगे,
आज हँसते हैं, कल हमारे गुलाम होंगे।
कमज़ोर लोग ही किस्मत को कोसते हैं,
जो बढ़ना जानते हैं वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं।
वो हमारी हैसियत पूछते हैं,
और उनकी शख्सियत बिक जाए, इतनी औक़ात है हमारी।
औक़ात नहीं है आँख मिलाने की,
और बात करते हो नाम मिटाने की।
पत्थर टकराएँगे तो आग लगेगी,
हमसे टकराओगे तो तबाही पक्की होगी।🔥

दोस्ती करोगे तो ख़ास हैं हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप हैं हम।
पहचान क्या होती है दुनिया को दिखाएँगे,
बिना नाम आए थे, बिना नाम किए नहीं जाएँगे।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते, नज़रों से गिरा देते हैं।
कमियाँ बहुत हैं मुझमें, पर मैं बेईमान नहीं,
सबको अपना मानता हूँ, फ़ायदा-नुकसान नहीं गिनता।
जितना बदल सकता था खुद को बदल लिया,
अब जिसे शिकायत है, वो अपना रास्ता बदल ले।

माना औरों से ज़्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुद को गिराकर कभी उठाया नहीं मैंने।
भले लाख चोटें खाईं,
पर अकड़ कभी झुकाई नहीं।
ज़मीन पर रहकर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिराकर ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
मत लो सब्र का इम्तिहान,
ये टूटे तो तूफ़ान ही आएगा।
जलते हो तो जलते रहो,
भुझाना हमारा काम नहीं,
जला-जला कर राख न कर दूँ, तो नाम बदल देना।
हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो,
ज़रा मचल गए तो शहर डुबो देंगे।
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने,
अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी होंगे।
मैं खेल वही खेलता हूँ जिसमें रिस्क हो,
क्योंकि जीत का मज़ा तभी है जब हारने का डर हो।
लौटकर आया हूँ हिसाब चुकाने,
हर एक को उनकी औक़ात दिखाकर जाऊँगा।
Royal attitude status for instagram

शोर मेरे चलने से मचता है,
कुत्तों के जलने से क्या फ़र्क़ पड़ता है।
मैं वो सवाल हूँ जिसका कोई जवाब नहीं,
और वो जवाब हूँ जो किसी सवाल से कम नहीं।
दुनिया कहती है तू अलग है,
हाँ सही कहते हैं… क्योंकि मैं सबसे अलग हूँ।
लोग मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते-करते,
और मैं लाजवाब हो गया सबकी औक़ात देखते-देखते।
शुक्र करो अभी पीछे नहीं पड़े,
वरना जीत तो हम वो भी लेते हैं,
जो लड़ाइयाँ हमने कभी लड़ी ही नहीं।
सर झुकाने की आदत नहीं, आँसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़े तो याद करोगे,
क्योंकि लौटकर आने की आदत नहीं।
वो वादे ही क्यों करूँ जिन्हें निभा न सकूँ,
औक़ात से ज़्यादा बातें मैं कभी न करूँ।
तमन्ना है आसमान छू लेने की,
पर किसी को गिराकर कभी न बढ़ूँ।
हम आज भी अपने हुनर पर विश्वास रखते हैं,
लोगों की धड़कनें थम जाती हैं जब हम कदम रखते हैं।
हर कोई हमारा न हो पाए, ये हमारी फितरत है,
वरना न मोहब्बत की कमी थी, न चाहने वालों की।❤️🔥
जो नहीं है, वो ख्वाब है,
जो है पास हमारे, वो लाजवाब है..!!😊
सबको खुश रख पाना मेरा हुनर नहीं,
और जो मैं नहीं हूँ, वो दिखना मेरा शौक़ नहीं।
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Boy
शोहरत लाखों की मिले फिर भी हसरतें नहीं रखता,
सब माफ कर देता हूँ, दिल में नफरतें नहीं रखता।
जो इज्ज़त से बात करे उस पर जान लुटा देता हूँ,
जो अकड़ दिखाए उसे खामोश सज़ा देता हूँ।
कुछ सही कहते हैं, कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं।
मेरी शराफ़त को बुज़दिली का नाम मत देना,
क्योंकि दबे हुए घोड़े और खामोश बंदूकें
हमेशा खतरनाक होती हैं।
दुश्मनी भी औक़ात देखकर निभाते हैं,
बच्चों को छोड़ देते हैं, बड़ों को तोड़ देते हैं।
बस इतनी सी बात हमें अलग बनाती है,
हम उसी राह पर चलते हैं जो आम नहीं होती।
पूरे शहर में नाम गूंजता है,
फोटो लगे हैं थानों में,
शेर जैसा जिगरा चाहिए हमें छूने में।
GUN सिर्फ रखते ही नहीं, चलाना भी जानते हैं,
औक़ात में रह वरना उड़ाना भी जानते हैं।
समझा दो उन समझदारों को…
क़ातिलों की गली में भी डर सिर्फ़ हमारे नाम का है।
हाथ में खंजर ही नहीं, आँखों में पानी भी चाहिए,
दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
ये चुप्पी कुछ देर की है, फिर शोर मचाएगी,
तेरा वक्त है बस… हमारा दौर आएगा।
बादशाह का पता पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
ग़ुलामों के झुके हुए सर खुद रास्ता बता देते हैं।
इतना मत उड़ो परिंदों, आसमान बेच दूँगा,
औक़ात पर आया तो दुनिया खरीद लूँगा।🦅🔥
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज हो,
वरना गली के मुर्गों के सिर पर भी ताज होता है।
दोस्तों के लिए मैं ताक़त हूँ,
और दुश्मनों के लिए आफ़त हूँ।
ना गाड़ी 🚘, ना bullet 🏍, ना हथियार 🔫,
जिगरा सीने में और दो जिगरी यार ✌️ काफी हैं।
Best Royal attitude status in Hindi
ज़ुबां कड़वी सही, पर दिल साफ़ है,
कौन कहाँ बदल गया, सबका हिसाब है।
शांत हम समंदर जैसे, गुस्सा सुनामी है,
तेवर ऐसे कि दुनिया हमारी दीवानी है।🌊
किरदार में न दिखावा है, न मक्कारी है,
बस Attitude है और खुद्दारी है।
ज़िन्दगी की कहानियाँ इतनी हैं कि सोचता हूँ,
किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ।
राज हमारा हर जगह चलता है,
पसंद करने वाले दिल में और नापसंद करने वाले दिमाग में।
रेस वो लगाते हैं जो किस्मत आज़माते हैं,
हम वो खिलाड़ी हैं जो किस्मत से खेल जाते हैं।
ना पेशी होगी, ना गवाह,
उलझा जो हमसे, सीधा तबाह।
Attitude और Ego से भरी दुनिया में,
अपना जज़्बा ही अलग है,
दुश्मन हो या दुनिया, हर दिल पर कब्जा है।
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
गहरे ज़ख्मों पर भी मुस्कुराने की आदत है हमें।
मंज़िल नहीं, मुझे तो राह से मोहब्बत है,
Attitude में जीना और शान से मरना ही आदत है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ, हकीकतें सज़ा देती हैं,
आसान चीज़ें पसंद नहीं, मुश्किलें मज़ा देती हैं।
डूबा दूँ ऐसी कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम, ऐसी औक़ात नहीं।
गहरा समंदर हूँ,
आसमान जैसा खुला आसान नहीं।
बोलता कम हूँ, काम से सबूत देता हूँ,
ख़िलाफ़ जो बोलते हैं आज, कल वही सर झुकाते हैं।
मंज़िल छोड़ गई तो क्या, रास्तों ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं, हादसों ने पाला है।
जहाँ हमारी पहुँच नहीं, ऐसा कोई शहर नहीं,
जहाँ हमारी चली नहीं, ऐसी कोई गली नहीं।
वो लड़ते हैं राज करने के लिए,
हम लड़ते हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।
आज कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
कल आईना बनूँगा तो पूरी दुनिया देखेगी।
माशूका नहीं जो बेवफाई करूँ,
तेज़ तलवार हूँ, सीधा तबाही करूँ।
सुना है तुझमें दम है,
आ जा सामने, आज असली इम्तिहान है।
बहुत आए गिराने वाले,
कुछ न कर पाए, ज़माने बीत गए।
बेटा रिजल्ट लेट दूँगा पर पक्का दूँगा,
तेरी बदमाशी की जड़ ही मिटा दूँगा।😎🔥
गलती मान ले तो माफ़ कर दूँगा,
वरना औरों से सुना तो साफ़ कर दूँगा।
परख न सकोगे मेरी शख्सियत,
मैं उन्हीं के लिए हूँ जो मेरी क़द्र समझते हैं।
सवाल अगर तुम हो, तो जवाब हम हैं,
ईंट अगर तुम हो, तो पत्थर हम हैं।
लोग वाक़िफ़ हैं मेरी आदतों से,
रुतबा कम सही, पर लाजवाब है।
ताक़त लफ़्ज़ों में रखो, आवाज़ में नहीं,
फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं।
चोरी के केस में जेल काटकर बदमाश मत बन,
तेरे जैसे झाड़ू मारते देखे हैं जेल के अंदर।
तक़दीर के धागे ऐसे बुनूँगा,
अच्छे-अच्छे सिर झुकाएँगे मेरे आगे।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
धरती खोदना चूहों का काम है,
हमें तो आसमान फाड़ना है,
और बेटा, ये सामने तेरा बाप खड़ा है,
आ, उखाड़ ले जो उखाड़ना है।
बड़ी-बड़ी हस्तियाँ मिट गई मुझे झुकाने में,
तेरी उम्र गुजर जाएगी मुझे गिराने में।
अपनी औक़ात में रहना सीख बेटा,
हमारी आँखों में खटकने वाले,
श्मशान में भटकते हैं।
अकेलेपन के आदी हैं,
न फेक हैं न फसादी हैं।
कौन छेड़ सकता है दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी शेर को घेर लेते हैं।
तेरी बातों का जवाब न दूँ तो ये मत समझना डरपोक हूँ,
मैं रियल लाइफ़ में भी पुष्पा की तरह फायर हूँ।🔥